विवेकानंद ने हिंदू धर्म को विश्व पटल पर रखा-रेखा

swami vivekanand sardhsati 02अजमेर। स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह के अन्तर्गत रविवार को अधिवक्ता परिषद द्वारा बार सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता स्वामी विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की महासचिव कुमारी रेखा दवे ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति की छवि को समूचे विश्व के पटल पर रखा। अग्रेजों द्वारा भारत वर्ष के संबंध में जो भ्रांतियां फैलाई गई थीं, उसे हटा कर भारतीय संस्कृति की उदारवादी और चारत्रिक महान छवि से विश्व को ज्ञान कराया। आज का युवा वर्ग पाश्चात्य के प्रभाव में अपने पथ से विचलित हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था भी विचलित हुई है। स्वामी जी के विचारों के माध्यम से हमे पुन: उसका उद्धार करना है। कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र की अजमेर नगर प्रमुख कुसुम गौतम, श्वेता, अधिवक्ता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश सिंह राणा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उमरदान लखावत, अशोक तेजवानी, बसन्त विजयवर्गीय, रामजीलाल अरोड़ा, अशोक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजेन्द्र रावत, राकेश सिंघल, राजेन्द्र शर्मा और जयप्रकाश सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।
error: Content is protected !!