हर 10 मिनट पर कैसे चलाएं रेल: पवन बंसल

not-possible-to-run-train-in-every-ten-minutes-railway-minister 2013-2-11नई दिल्ली। महाकुंभ के दौरान मेला परिसर और इलाहाबाद स्टेशन पर हुए हादसे पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री के विशेष निर्देश पर चंडीगढ़ से वापस दिल्ली पहुंचे रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि हादसा रेलिंग टूटने से नहीं हुआ है, बल्कि ज्यादा भीड़ के कारण भगदड़ से हुआ। उनका कहना था कि महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए अगर हर 10 मिनट में भी ट्रेन चलाएंगे तो भी इस भीड़ को संभालना मुश्किल होगा और हर 10 मिनट में ट्रेन नहीं चलाया जा सकता है।

रेल मंत्री पवन बंसल आज इलाहाबाद में स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि इलाहाबाद से ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलवाकर लोगों को उनकी जगहों पर भेज दिया जाए। लेकिन इसके लिए दूसरी जगहों की कुछ ट्रेनों को भी रद करना पड़ेगा।

इसके अलावा रेल मंत्रालय ने इस हादसे के पीड़ितों के परिजनों को इलाहाबाद भेजने के लिए दो-दो एसी-2 के रेल पास देने का निर्णय लिया है। रेलमंत्री ने मृतक के परिवारों को एक लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है। हालांकि उन्होंने कुंभ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं और घायलों के बारे हालांकि कोई स्पष्ट संख्या देने से इन्कार कर दिया।

हादसे के तत्काल बाद लखनऊ, नई दिल्ली, इलाहाबाद समेत कई रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। वहीं राज्य के केबिनेट मंत्री आजम खान ने इस हादसे को केंद्र सरकार की नाकामी बताते हुए कहा है कि सरकार ने कुंभ के मद्देनजर रेलवे की व्यवस्था पुख्ता नहीं रखी थी, इस वजह से यह हादसा हुआ है।

बंसल ने कहा कि रेलवे ने कुंभ के मद्देनजर अपनी तरफ से संभावित भीड़ के मुताबिक पर्याप्त इंतजाम किए थे। इसके तहत 1800 बोगियां विभिन्न ट्रेनों में लगाई गई। रोजना 112 ट्रेनों का परिचालन किया गया। रविवार को भी हादसा होने तक इलाहाबाद से 50 विशेष गाड़ियां चलाई जा चुकी थीं, लेकिन मौनी अमावस्या पर अनुमान से ज्यादा लोगों के पहुंचने से संभवत: भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि यह वक्त किसी को दोष देने का नहीं है, न कारणों पर जाने का बल्कि यह समय हालात को काबू करने का है। इस वक्त उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक इलाहाबाद में आपात बैठक कर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

बंसल ने बताया कि पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों और घायलों के लिए मदद का एलान किया है। दिल्ली के चार स्टेशनों से हेल्पलाइन नंबर पर मृतकों और घायलों के परिजन तथा अन्य यात्री अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने रेलवे प्रशासन को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं नगर विकास मंत्री आजम खां ने इलाहाबाद के हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। उनका कहना है कि स्टेशन की कमजोर व्यवस्थाओं के लिए रेलवे दोषी है। रविवार रात रामपुर पहुंचे खां ने आनन फानन प्रेस कांफ्रेस बुलाकर कहा कि इलाहाबाद महाकुंभ मेला परिसर में भगदड़ या किसी के मरने की सरकारी स्तर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। एक हादसे के दौरान दो लोगों के नाले में गिरकर मरने की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।

खां ने कहा कि मेला परिसर में भगदड़ की बात को पुष्ट किए बिना चैनलों ने इस तेजी से फैला दिया जैसे अफवाहें फैलाई जाती हैं। यह जिम्मेदार भूमिका नहीं है। राज्य सरकार की ओर से कुंभ के लिए सर्वोत्तम इंतजाम किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर :-

नई दिल्ली 011-23342954/011-23341074

पुरानी दिल्ली 011-23967332

इलाहाबाद 0532-2408149/2408128

मुगलसराय 05412-254145

error: Content is protected !!