गगवाना के पास सडक दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत

JAIPUR ROAD GAGVANA EXIDENT 01अजमेर। गुरूवार दोपहर जयपुर रोड़ आकाशवाणी केन्द्र गगवाना के पास खोड़ागणेश से आ रहे बाईक सवार पिता, पुत्र को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दौराने इलाज अस्पताल में देर रात 13 साल के बेटे की भी मौत हो गयी। पितास, पुत्र की मौत से गुस्साये परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में रात की ड्यूटी पर तैनात डॉ. नरेन्द्र को बार बार इलाज के लिए बुलाया जा रहा था मगर वे समय पर नहीं आये जिस कारण मासूम राजू की भी मौत हो गयी। गुस्सायें परिजनों ने जेएलएन अस्पताल अधिक्षक अशोक चौधरी को लिखित मे शिकायत देकर डॉक्टर के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है। गेगल थाना पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक कोटडा निवासी राजू और उसके पिता बाबू सिंह करीब ढाई बजे खोड़ा गणेश से पूजा करके अजमेर की तरफ आ रहे थे तभी जयपुर की ओर जा रहे ट्रक ने बाईक को सामने से टक्कर दे मारी। परिजनों ने बताया कि राजू की शादी 19 फरवरी को होने वाली थी लेकिन उसकी मौत से पूरा गांव शोक मे डूब गया।
error: Content is protected !!