जवाहर रंगमंच सभागार में वसन्तोत्सव का आयोजन

SWAMI VIVEKANAND 150VI JAYANTI 02अजमेर। स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती सार्ध शती के उपलक्ष में सप्तक, सुर सिंगार संस्था और स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समिति अजमेरू द्वारा 14 फरवरी बसन्त पंचमी के अवसर पर जवाहर रंगमंच सभागार में वसन्तोत्सव भारत माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख वी. भागैया, अध्यक्ष विवेकानन्द केन्द्र की अखिल भारतीय सयंुक्त महासचिव रेखा दवे और विशिष्ठ अतिथि स्वामी विवेकानन्द सार्ध समिति चित्तोड़प्रांत के संयोजक डॉ क्षमाशील गुप्त, सप्तक संस्था के अध्यक्ष गोप मीरानी, सुर सिंगार संस्था के महासचिव नवीन सोगानी और विवेकानन्द सार्ध शती समिति संयोजक उमरदान लखावत थे जिन्होनें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नादयोगी पंडित अनुपम राय के निर्देशन में नृत्यनाटिका के द्वारा स्वामी जी के बालपन से बड़े होने तक के जीवन को दर्शाने वाले विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया गया। समारोह में कला साधकों का स्वागत करते हुए सप्तक संस्था की और से पंडित अनुपम राय को मां भारती सम्मान, रूचि शर्मा को मां शारदे सम्मान और रीता राय को महाबली बंजरगी सम्मान स्वरूप 11 हजार रूपयें स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरोज लखावत ने किया।
error: Content is protected !!