भूमि आवंटन के मामले को लेकर सरपंच का किया बहिष्कार

shahpura-मूलचंद पेसवानी- शाहपुरा / अरवड़ पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रशासन गावों के संग शिविर में भूमि आवंटन को लेकर शुरूआत में ही पंचायत की सरपंच गिरीराज कंवर राणावत की अगुवाई में ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी एसडीएम बजरंगलाल वर्मा को लिखित में प्रस्ताव देकर विरोध दर्ज करा दिया। दिन भर शिविर प्रभारी वर्मा माइक से कहते रहे कि आवंटन की कार्रवाई नहीं होगी। सांय ५ बजे शिविर समापन पर अपने भाषण में एसडीएम प्रशानिक अधिकारी के बजाय जनप्रतिनिधि की भूमिका में दिखे। एसडीएम ने तब अपने भाषण में आवंटन को लेकर अपने मन में उठ रही पीड़ा को बयां कर डाला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आवंंटन का विरोध कर रहे है जबकि हम व सरकार चाहते है कि आवंटन हो। इतना कहने पर सरपंच गिरीराज कंवर व उप सरपंच नरेंद्र सिंह ने विरोध किया तथा कहा कि दिन भर एसडीएम के आवंटन न करने का आश्वासन देने पर काफी काश्तकार शिविर छोड़ जा चुके है। इस पर भी एसडीओ, विधायक व प्रधान की ओर से आवंटन करने की कार्रवाई शुरू करने पर सरपंच व उपसरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधी शिविर का बहिष्कार कर उठ कर चले गये।  अरवड़ मुख्यालय पर देर रात तक चली आवंटन की कार्रवाई में किसको आवंटन किया गया कि अधिकारिधक जानकारी कोई भी अधिकारी अभी तक देने की स्थिति में नहीं है। सवाल यह है कि पंचायत के कोरम में आवंटन न करने का प्रस्ताव पास होने तथा सरपंच के आवंटन समिति के सदस्य के रूप में हस्ताक्षर न करने पर क्या आवंटन हो सकता है।
इस मामले को मोके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य अनिल व्यास ने जिला कलेक्टर के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके सचिव निरंजन कुमार को भी शिकायत दर्ज करायी। व्यास ने कहा कि एसडीएम ब्यूरोके्रट के बजाय विधायक प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे है, जो बर्दाश्त नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि सरपंच ने ग्राम सभा में लिए गये निर्णय व ग्रामीणों की भावना के अनुरूप भूमि आवंटन न करने का अनुरोध किया। बावजूद इसके शिविर में भूमि आवंटन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर देने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा ग्रामीणों के दो गुट होकर एक दूसरे से झगडऩे पर आमादा हो गये। बाद में मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य अनिल व्यास ने इस संबंध में जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त से वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। व्यास ने दोनो अधिकारियों को बताया भूमि आवंटन में गड़बड़ी की आशंका है तथा पूर्व में आवंटन के मामले भी जिला कलेक्टर के यहां विचाराधीन है।
इस बीच जिला प्रमुख सुशिला सालवी भी सूचना पर शिविर स्थल पर पहुंची। शिविर में उन्होंने पंचायत की भावना को देखते हुए एसडीएम को भूमि आवंटित नहीं करने को कहा। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर सोमाणी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व सरपंच गणपतसिंह, सुरजकरण, अरवड़ के उपसरपंच नरेंद्र सिंह राणावत आदि मौजूद थे।
उद्घोषणा ही १६ को तो आवंटन कैसे
सरपंच गिरीराज कंवर की ओर से शिविर प्रभारी को दिये ज्ञापन में कहा गया कि आवंटन योग्य भूमि की उद्घोषणा की प्रति ही पंचायत को १६ फरवरी को मिली। इसमें वो भी नंबर शामिल है जिस पर काश्तकार काबिज है। अतिक्रमण होने से उनका आवंटन संभव नहीं है। पूर्व में आवंटित भूमि के प्रकरण जिला कलेक्टर के यहां विचाराधीन है। फिर दोबारा आवंटन कैसे होगा।

error: Content is protected !!