सिंगापुर। पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की दुबई एयरपोर्ट पर अचानक तबियत खराब होने के बाद वहीं के वेलकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक मगर स्थिर बताई गई है। फिलहाल अभी उनके परिवार वाले उनकी बीमारी के लिए कुछ कह नहीं रहे हैं। उनकी पत्नी दुबई पहुंच चुकी हैं।
अमर सिंह सोमवार को यहां दुबई में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए जा रहे थे। तभी वह चक्कर खाकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि अमर सिंह का दो साल पहले ही किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था जिसके बाद से ही वह नियमित जांच के लिए सिंगापुर जाते हैं। अमर सिंह को कैश फॉर वोट मामले में उनकी बीमारी के मद्देनजर जमानत मिली हुई है। डाक्टरों ने उन्हें लगातार आराम की सलाह दी है। कभी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले अमर सिंह ने सपा प्रमुख पर परिवारवाद का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।