मुर्सी को अंतरिक्ष भेजना चाहते हैं उनके विरोधी

opponents-vote-to-send-egypts-mursi-into-space 2013-2-24

काइरो। मिस्र के राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी के विरोधी उन्हें वहां भेजना चाहते हैं, जहां अब तक कोई इस्लामी नेता नहीं गया है। जी हां, वे उन्हें अंतरिक्ष भेजना चाहते हैं।

डीओडरंट निर्माता कंपनी एक्स द्वारा प्रायोजित एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में मिस्त्र में मुर्सी सबसे आगे हैं। प्रतियोगिता के विजेता को अंतरिक्ष की सैर कराई जाएगी। फेसबुक पर स्पेस सूट पहने राष्ट्रपति के चित्र के साथ एक ग्रुप ने लिखा, ‘खुदा की मदद और उसके रहमोकरम की बदौलत मुर्सी जल्द ही चांद पर होंगे।’

खासबात यह है कि मुर्सी के विरोधी भी चाहते हैं कि उनके राष्ट्रपति अंतरिक्ष की यात्रा करें। ऐसे ही एक विरोधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने सिर्फ मुर्सी को अंतरिक्ष में भेजने के लिए वोट किया है। मतदान के इतिहास में यह गौरवशाली क्षण है।’

मुर्सी से करीब 22 हजार मतों से पिछड़ रहे मिस्त्र के पर्वतारोही ओमार समारा ने कहा कि उन्होंने मुर्सी को चुना है, बावजूद इसके उनका सपना खुद अंतरिक्ष में जाने का है। पूरी दुनिया से 23 विजेताओं को अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रशिक्षण देने के बाद पृथ्वी से 103 किमी ऊपर की यात्रा के लिए अंतरिक्ष यान में बैठाया जाएगा।

चुनाव तिथि बदलने पर विचार कर रहे मुर्सी

ईसाई समुदाय के एतराज के बाद मिस्त्र के राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी संसदीय चुनाव की तिथियों में बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं। ईसाई समुदाय का कहना है कि चुनाव और ईस्टर की तिथियां टकरा रही हैं।

इस बीच, विपक्षी राजनीतिज्ञ मुहम्मद अलबरदेई ने देश में होने वाले संसदीय चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की है। मुर्सी ने शुक्रवार को घोषणा थी कि देश में चार चरणों में चुनाव होंगे। इनकी शुरुआत अप्रैल से होनी थी। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के पूर्व प्रमुख अलबरदेई ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इस कपटपूर्ण कार्रवाई का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।’

error: Content is protected !!