नई दिल्ली। सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस में राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद फेसबुक पर लोगों ने विरोध करना शुरू किया तो प्रशासन ने डंडे का जोर चलाना शुरू कर दिया। कुरियन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में केरल पुलिस ने 111 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन लोगों पर कुरियन को डिफेम करने आरोप लगाया गया है।
केरल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने एक व्यक्ति के खिलाफ कुरियन को डिफेम करने वाले पोस्ट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके बाद 110 लोगों को कमेंट और शेयर करने की वजह से केस दर्ज किया। सेक्शन 66 ए के तहत इन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। सेक्शन 66 ए के मुताबिक किसी को घृणा फैलाने वाले मैसेज भेजना या डिफेम करना अपराध है। यह जमानत योग्य अपराध है। अपराध साबित होने पर तीन साल की जेल का प्रावधान है।
आपको बता दें कि 1996 के सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस में पीड़ित लड़की की ओर से कुरियन के खिलाफ दो दिन पहले ही कोट्टयम के चिंगावनम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बाद फेसबुक पर कमेंट शेयर करना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है।