निगम क्षेत्र में 11 हजार 366 कृषि कनेक्शन जारी

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू् वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 11 हजार 366 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि जनवरी माह तक कुल सामान्य /जनजाति उप योजना क्षेत्र में 9 हजार 299 कृषि लिफ््ट कनेक्षन जारी किए गए जबकि अनुसूचित जाति के किसानांे को 799 कनेक्षन, ड्रीप योजना के एक हजार 183, केषवबाड़ी योजना में 3, विषेष श्रेणी के 4 तथा फार्म हाऊस के 78 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।

जाट ने बताया कि जारी किए गए कृषि कनेक्शन में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर में 2 हजार 92 कनेक्षन जारी किए गए है जबकि भीलवाड़ा में एक हजार 782, प्रतापगढ़ में एक हजार 402, चितौड़गढ़ में एक हजार 191, झुंझुनूं में एक हजार 44, सीकर में 920, अजमेर जिला सर्किल में 711, डूंगरपुर में 709, बांसवाड़ा में 570, राजसमंद में 423, नागौर में 309 तथा अजमेर शहर में 213 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।

अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्शन-

उन्हांेने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को जनवरी माह तक दिये गए 799 कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा जिले में 246 किसानांे को दिये गए है जबकि चितौड़गढ़ में 186, अजमेर जिला वृत में 83, झुंझुनूं में 65, राजसमंद में 61, प्रतापगढ़ में 59, उदयपुर में 45, अजमेर शहर में 19, नागौर में 17, सीकर 9, डूंगरपुर में 8 तथा बांसवाड़ा में एक किसानों को कृषि कनेक्षन दिये गये है।

जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्शन-

उन्होंने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में जनवरी माह तक दिये गए 9 हजार 299 कनेक्षनों में से सर्वाधिक उदयपुर सर्किल में दो हजार 46 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किए गये है जबकि भीलवाड़ा में एक हजार 467, प्रतापगढ में एक हजार 343, चितौड़गढ़ में 991, झुंुझुनूं में 697, डूंगरपुर में 696, अजमेर जिला वृत में 621, बांसवाड़ा में 569, राजसमंद में 354, सीकर में 340, अजमेर शहर वृत में 135 तथा नागौर में 40 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किये गये है।

फार्म हाऊस के कनेक्शन-

प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि जनवरी माह तक 78 कनेक्षनों में से सर्वाधिक भीलवाड़ा में 27 किसानों को फार्म हाऊस के कनेक्षन जारी किए गए। जबकि झुंझुनूं में 17, सीकर में 13, राजसमंद में 8, अजमेर जिला वृत में 6, चितौड़गढ में 4, डूंगरपुर में 2 तथा उदयपुर में एक कनेक्षन फार्म हाऊस का जारी किया गया है।

ड्रीप कनेक्शन –

जाट ने बताया कि जनवरी माह तक जारी किए गए एक हजार 183 कनेक्षनों में सर्वाधिक ड्रीप कनेक्षन सीकर में 556 किसानों को दिए गए। जबकि नागौर में 252, झुंझुनू में 263, अजमेर शहर वृत में 59, भीलवाड़ा में 42, चितौड़गढ़ में 10 तथा अजमेर जिला वृत में एक ड्रीप कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।

विद्युत कार्यो में सुरक्षात्मक निश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारी मनोनीत

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलों में विद्युत संबंधी कार्यो रख-रखाव एवं निर्माण स्थलो पर सुरक्षात्मक उपाय निष्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को मनोनीत किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि विद्युत संबंधी कार्यो के रख-रखाव एवं निर्माण स्थलो पर सुरक्षात्मक उपाय निष्चित करने के लिए अधीक्षण अभियंता (टी.डब्ल्यू) को मुख्य सुरक्षा अधिकारी मनोनीत किया गया है जबकि निगम के समस्त सर्किल क्षेत्रों में संबंधित टी.ए टू एस.ई (ओ. एण्ड एम) को सुरक्षा अधिकारी मनोनीत किया गया है। उन्होने बताया कि जहां कर्मचारियों की संख्या एक हजार से अधिक है वहां के सर्किल मुख्यालय के अधिषाषी अभियंता (ओ.एण्ड एम) अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी होगें।

उन्होने बताया कि प्रत्येक (ओ.एण्ड एम) सर्किल में एक सुरक्षा कमेटी का गठन भी किया जाएगा। जिसमें चार सदस्य होगें। कमेटी में सर्किल मुख्यालय के अधिषाषी अभियंता अपने अधीक्षण अभियंता की अनुषंसा पर एक सदस्य मनोनीत करेगें वहीं संबंधित सर्किल के पी.ओ. ओ. एण्ड एम. तथा दो सदस्य विद्युत कर्मियों में से प्रतिनिधि के रूप में संबंधित अधीक्षण अभियंता की अनुषंसा पर मनोनीत होगें।

प्रबंध निदेषक ने बताया कि सर्किल के सुरक्षा अधिकारी उनके सब डिविजन, सब ऑफिस एवं सब स्टेषन का समय-समय पर पर्यवेक्षण कर सुरक्षा उपकरण/कीट की उपलब्धता सुनिष्चित करेगें साथ ही यह भी देखेगें कि समस्त स्थलो पर फर्स्ट एड बाक्स उपलब्ध रहे तथा नोटिस बोर्ड पर सुरक्षा उपाय लिखे हुए हो। वे समय-समय पर तकनीकी कर्मियों को उनके कार्यो और सुरक्षा उपायों के संबंध में प्रषिक्षण कार्यक्रम भी सुनिष्चित करेगें।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 26 फरवरी मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) श्री जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 26 फरवरी को गगवाना, नागेलाव, बुद्धवाड़ा, सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा, राजपुरा, देवलियाकला सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

error: Content is protected !!