जयपुर।भारत-पाक सीमा पर जैसलमेर जिले के चांधन गांव के पास से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सुमेर खान को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
यह जासूस वायुसेना के 22 फरवरी को हुए सबसे बड़े युद्धाभ्यास की फोटो और जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजते पकड़ा गया।
यह जैसलमेर जिले में स्थित वायुसेना की फील्ड फायरिंग रेंज चांधन, लाठी एवं पोखरण में चल रही गतिविधियों के बारे में पाक हैंडलिंग ऑफिसर (पीआईओ) को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कोड भाषा में सैनिक गतिविधियों की सूचनाएं दे रहा था।
विशेष टीम को खान से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व साक्ष्य मिले हैं। खान को जयपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलीजेंस दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि जैसलमेर के फील्ड फायरिंग रेंज की सैनिक गतिविधियों एवं सामरिक महत्व की सुरक्षा संबंधी सूचनाएं आईएसआई के एक अधिकारी को देने के आरोप में सुमेर खान को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय सुमेर जैसलमेर स्थित चांधन गांव का ही निवासी है। राज्य विशेष शाखा को अपने मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली थी कि सुमेर स्वयं पिछले वर्ष अक्तूबर-नवंबर में पाकिस्तान गया था। जहां उसे पाक हैंडलिंग ऑफिसर द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में जासूसी का कार्य करने की ट्रेनिंग दी गई थी।
उन्होंने बताया कि रविवार को संदिग्ध सुमेर को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 8 के तहत नोटिस देकर पूछताछ की र्गई। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि वह अपने पाकिस्तानी रिश्तेदार शाह मोहम्मद के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलिंग ऑफिसर के संपर्क में नवंबर, 2012 में आया था।
तब से समय-समय पर मोबाइल फोन एवं इंटरनेट के माध्यम से कोड भाषा में आईएसआई को सैनिक व सामरिक गतिविधियों संबंधी जानकारी देता रहा है। सूचना के बाद राज्य इंटेलीजेंस ब्रांच की टीम के अधिकारियों द्वारा चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में जारी वायुसेना के युद्धाभ्यास के दौरान भी गोपनीय रुप से सुमेर खान की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी।