वायुसेना ने दिखाई ताकत, आतंकी मंसूबों को कड़ा संदेश

pokranपोखरण । भारतीय वायुसेना के दिन-रात्रि के पहले और सबसे बड़े युद्धाभ्यास में देश आतंकी तत्वों को कड़ा संदेश देने में पूरी तरह कामयाब रहा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मित्र देशों के सेना प्रमुखों की मौजूदगी में हुए इस शक्ति प्रदर्शन ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत से रूबरू कराया।

युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट की शुरुआत एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन के भाषण से हुई, जिसके बाद थार रेगिस्तान जोरदार आतिशबाजी से जगमगा उठा। पोकरण में शुक्रवार शाम को शुरू हुए युद्धाभ्यास में वायुसेना ने अपने बेडे़ के 230 अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों के साथ अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया।

एमआई-8 हेलीकॉप्टरों ने सबसे पहले अपने करतब दिखाए। पल भर में विभिन्न दिशाओं से आते लड़ाकू विमान और विस्फोट से थार की धरती थर्राती दिखी। वायुसेना के बेडे़ में हाल ही शामिल हुए पिलाटस पीसी-7 के अलावा सुखोई, हरक्यूलिस तथा भारत के बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर ध्रुव ने भी करतब दिखाए।

पैरा टूपर्स टीम सारंग ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से सभी का दिल जीत लिया। उनका असाधारण प्रदर्शन देखकर लोग दंग रह गए। युद्ध के दौरान भारी आयुध वाहनों एवं टैंक का परिवहन करने वाले विमानों का प्रदर्शन भी हुआ।

मौजूद रहे दिग्गज
एके एंटनी, एयरचीफ मार्शल एनएके ब्राउन, राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

दिखाए करतब

230 एयरक्राफ्ट, हथियारों से लैस एडवांस लाइट एयरक्राफ्ट तेजस और हेलीकॉप्टर रुद्र, सुखोई 30, मिराज 2000, जगुआर, मिग 21, मिग 27, मिग 29, अटैक हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट पिलाटस पीसी-7 एमके-2 और यूएवी, एमआई-17वी5, एमआई-25, एमआई-35, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32, एंब्ररेयर, आईएल-76, आईएल-78, सी-130जे, एयू-30, हेलीकॉप्टर एरोबेटिक टीम सारंग।

सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति के सामने यह मानव, मशीन, हथियारों और तकनीक का बेजोड़ प्रदर्शन था। — एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन

error: Content is protected !!