जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रेल कोच फैक्ट्री लगेगी। मंगलवार को पेश होने वाले रेल बजट में यह फैक्ट्री लगाए जाने की घोषणा हो सकती है।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी के निर्वाचन क्षेत्र भीलवाड़ा में इस फैक्ट्री की स्थापना से करीब एक हजार करोड़ रुपए का निवेश होने की उम्मीद है। जोशी ने आज प्रदेश के सरकारी अधिकारियों के साथ भीलवाड़ा में फैक्ट्री लगाए जाने को लेकर जमीन तलाशी।