जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि यह रेल बजट महंगाई की मार से कराह रही देश की गरीब जनता पर एक बड़ी मार है। गत 9 जनवरी को जब रेल किराये में बढ़ोतरी की गई थी, उस वक्त रेल मंत्री ने साफ कहा था कि रेल बजट में वे किराया नहीं बढ़ायेंगे, लेकिन चालाकी के साथ उन्होंने पिछले दरवाजे से इस रेल बजट में किराया बढ़ाकर देश की जनता के साथ वादा खिलाफी की है।
श्रीमती राजे ने जारी एक बयान में कहा है कि अब तक तो रेल बजट के मौके पर ही वर्ष में एक बार किराया बढ़ता था, लेकिन अब डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ रेल किराया बढ़ाने का निर्णय निसंदेह देश की आम जनता के साथ धोखा है। माल भाडे़ मंे पांच प्रतिशत वृद्धि का असर उस आम आदमी पर भी पडे़गा जो रेल में सफर नहीं करता है, क्योंकि माल भाड़ा बढे़गा तो महंगाई भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान को लेकर की गई पिछली घोषणाएं पूरी ही नहीं हुई, फिर क्या उम्मीद करें कि इस बार जो घोषणाएं हुई है उन्हें केन्द्र सरकार पूरा करेंगी। इसलिये ये रेल बजट पूरी तरह से निराशाजनक है, जिसमें न तो कोई राहत है और न ही कोई वीजन।