रेल की बिगड़ेगी दशा और दिशा: किरण माहेश्वरी

kiran5जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने रेल बजट को रेल की दशा और दिशा बिगाड़ने वाला बजट बताया है। किरण ने कहा कि बजट में नई लाईनें, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण में लक्ष्य एवं निवेश घटाया गया है। इस गति को देखते हुए दृष्टिकोण 2020 के लक्ष्य अगले 50 वर्षों में भी प्राप्त नहीं किए जा सकेगें। यात्री किरायों एवं मालभाड़ों में भारी वृद्धि के बाद भी नई संरचना में निवेश नहीं करना रेल के लिए घातक है। किरण ने कहा कि सरकार एयर इंडिया को 60000 करोड़ की सहायता उपलब्ध करवा रही है और सड़कों के लिए लगभग 30000 करोड़ रूपये सामान्य बजट से दिए जा रहे हैं। किन्तु रेल विकास के प्रति सरकार ने आँखे बंद कर रखी है। यह कांग्रेस की जन विरोधी एवं संवेदना शून्य नीतियों का बजट है। बजट में मेवाड़ की पूर्ण उपेक्षा की गई हैं। उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन की 1215 करोड़ रुपयों की परियोजना के लिए मात्र 30 करोड़ रुपयों का आवंटन उंट के मुंह में जीरे के समान है। मारवाड़ मावली बड़ीसादड़ी मार्ग की अनदेखी क्षेत्रीय भेदभाव का परिणाम है।

error: Content is protected !!