महिलाओं एवं आमजन को समर्पित बजट-जैन

sudarshan jainअजमेर। केंद्र सरकार की ओर से गुरूवार को जारी किया गया बजट आमजन और महिलाओं को समर्पित बजट है। षहर कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुदर्षन जैन ने बताया कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम पहले वित्त मंत्री हैं। जो महिलाओं के लिए अलग से बैंक खोलने की नीति को बजट के जरिए लागू करेंगे। साथ ही यह बजट आमजन के लिए उपयोगी होगा। क्योंकि बजट में महंगाई का कोई असर नहीं है। साथ ही इनकम टैक्स स्लेब में को 2 लाख से 2 लाख 20 हजार तक बढाकर आमजन एवं कर्मचारी वर्ग को राहत दी है। बजट को ष्षहर कांग्रेस महामंत्री सुकेष कांकरिया, कांग्रेसी कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस महामंत्री इमरान सिदृदकी, ,धीरज जैन, गोपाल सिंह राठौड, विजय सिंह ने बजट को जनहितकारी बताया।
-सुदर्षन जैन
सदस्य,षहर कांग्रेस कमेटी,
अजमेर 09829270950

error: Content is protected !!