राशन विक्रताओं ने किया नियत्रंण बिल का विरोध

rashan vikreta dukane band 01अजमेर। अजमेर जिले के सभी राशन विक्रताओं ने अपनी दुकाने बंद रखकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लाये जा रहे खाद्य नियत्रंण बिल का विरोध किया। अजमेर डिस्टिक फेयर प्राईस शॉप कीपर्स एसोसिऐशन के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा और शहर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि खाद्य नियत्रण बिल का विरोध अखिल भारतीय स्तर पर किया गया है और सरकार से मांग कि है कि वाधवा आयोग द्वारा प्रस्तावित निति के तहत राशन विक्रताओं को 18 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाना चाहिए। जल्द ही सरकार ने इस पर अपना निर्णय नही लिया गया तो 13 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन किया जायेगा।

error: Content is protected !!