
फेसबुक ने ब्लॉग में लिखा, ”हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम माइक्रोसॉफ्ट से एटलस एडवर्टाइजर सूट खरीदने के लिए सहमत हो गए हैं।” फेसबुक ने हालांकि सौदे के शर्तो के बारे में कुछ नहीं बताया।
फेसबुक एटलस की खरीददारी के साथ ऑनलाइन डिस्प्ले-एड कारोबार में गूगल को परास्त करना चाहती है। एटलस के जरिए कम्पनियां वेबसाइटों पर विज्ञापन डालती हैं और उनके प्रभाव का भी आंकलन कर सकती हैं।