मजदूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी

RAJYE KARMCHARI BETHAK AUR MIDIYA SE BAATCHIT 02अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी और मजदूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी दी हैं कि अपने इस कार्यकाल के आखिरी बजट भाषण में यदि राज्य कर्मचारियों की चुनावी घोषणा पत्र मे की गई घोषणाओं को पूरा नही किया तो उन्हें विधानसभा से बाहर नही आने दिया जायेगा और यदि बाहर आ भी गये तो लाखों कर्मचारी जो 6 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे वे लाठी भाटा जंग को भी तैयार रहेंगें। महेश व्यास शनिवार को डाक बंगले में राज्य कर्मचारियों के बीच मौजूद थे।

error: Content is protected !!