हल्लाबोल: केजरीवाल करेंगे शीला सरकार के खिलाफ अनशन

kejriwal-went- 2013-3-4नई दिल्ली। लंबे समय दिल्ली में बिजली की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा खोल रखा है। यहीं नहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने शीला सरकार के खिलाफ भी हल्ला बोला था। लेकिन अब केजरीवाल बिजली मुद्दे को लेकर आमरण अनशन करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 23 मार्च की तारीख तय की है। सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने इसकी घोषणा की।

गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिजली की बढ़ती कीमतों के पीछे भ्रष्टाचार ही मुख्य कारण है। शीला सरकार पर तीखा वार करते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार और बिजली कंपनियों के बीच सांठगांठ हैं। बिजली की कीमतों में 23 फीसद की कमी होनी चाहिए।

error: Content is protected !!