टाइटेनिक अपनी अधूरी यात्रा पूरी करने की तैयारी कर रहा है। हां आपने ठीक सुना है जो लोग अपने सपनों के जहाज टाइटेनिक 1 में सफर नहीं कर पाए थे, वे अब टाइटेनिक 2 के साथ समुंदर की सैर कर सकेंगे। लेकिन ये भी इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि हजारों की तादाद में लोग इस ऐतिहासिक मंजर का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि टाइटेनिक 2 की यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग पर पाबंदी लगा दी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि अभी प्रथम श्रेणी की बुकिंग के लिए 800 से अधिक लोगों ने अपना उत्साह दिखाया हैं, वहीं द्वितीय और तृतीय श्रेणी की बुकिंग के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे में सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक या ट्विटर पर इसकी बुकिंग नहीं कराई जाएगी।
आस्ट्रेलिया के रहने वाले पूंजीपति केलिव पलमर की ओर से टाइटेनिक द्वितीय का निर्माण चीन की जिनलिंग पोत कारखाना में करवाया जा रहा है। इस जहाज का पहला सफर 2016 में साउथएमटन से न्यूयार्क तक का होगा।
गौरतलब है कि पहला टाइटेनिक जहाज 15 अप्रैल 1912 में बर्फ की चंट्टान के साथ टकराने के कारण बीच समंदर में डूब गया था। इस हादसे में 1523 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
केलिव के अनुसार इस जहाज के निर्माण में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ताकि यात्रियों को बढि़या सुविधा मिल सके। इस जहाज में 2400 यात्रियों के लिए 840 केबिन की व्यवस्था की जाएगी। केलिव ने बताया कि कुछ समृद्ध यात्रियों ने उन्हें एक बर्थ के लिए एक मिलियन डॉलर तक देने की पेशकश की है। जहाज के निर्माण को लेकर यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि इसका इंटीरियर व मैन्यू पहले टाइटेनिक का जैसा ही रखा जाए।
पोत कारखाना के प्रवक्ता ने बताया कि टाइटेनिक द्वितीय में यात्रियों की जरूरतों के अनुसार बेहतर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। यह जहाज अत्याधुनिक संचार उपकरणों व जीवन रक्षक प्रणाली से बना होगा।