हीरो मोटो कॉर्प कर्मचारियों के आमरण अनशन के समर्थन में ट्रेड यूनियनों ने लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एक मांग पत्र सौंपकर मांग की है कि प्रशासनिक अधिकारी हस्तक्षेप करके प्रबंधन के साथ चल रहे विवाद का समाधान करवाएं। बाद में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने चार दिन से चल रहे अनशन को तुड़वाने का फैसला लिया।
तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न कर्मचारी यूनियनों से जुड़े कर्मचारी लघु सचिवालय पर एकत्रित हुए। इन लोगों ने जमकर हीरो मोटो कॉर्प प्रबंधन के रवैये की आलोचना की।
कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि इस महंगाई के दौर में प्रबंधन कर्मचारियों को ऐसा पैकेज दे रहा है जिससे परिवार का गुजारा होना संभव नहीं है। इसलिए कर्मचारी पिछले छह माह से भी अधिक समय से प्रबंधन से लगातार वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
लेकिन प्रबंधन हर बार कर्मचारियों की मांग की अनदेखी करके उन्हें बरगला रहा है। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से यूनियन नेताओं की प्रबंधन के साथ श्रम विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी व मध्यस्थता में बातचीत भी हुई हैं लेकिन प्रबंधन प्रबंधन अडिय़ल रूख अपनाए हुए है।
इस कारण मजबूरी में श्रमिकों को अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठना पड़ा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यूनियन के पांच पदाधिकारी बेशक अनशन पर बैठे हैं लेकिन वह लगातार अपने साथियों से भूख हड़ताल नहीं करके प्लांट का उत्पादन सुचारू रखने की गुजारिश कर रहे थे।
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने एक ज्ञापन एसडीएम सतेंदर दूहन को सौंपकर मांग की कि इस मामले में हस्तक्षेप करें। एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि इसके समाधान के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे।
इसके बाद ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने फैसला लिया कि अनशन को बीच में रुकवाकर यूनियन के साथ विचार करके आगे की रणनीति तय की जाए। बाद में ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने हीरो मोटो कॉर्प के प्लांट में जाकर आमरण अनशन पर बैठे पांचों कर्मचारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया।