अजमेर । महाराष्ट्र के पत्रकारों के दल ने आज अजमेर में सूचना केन्द्र का अवलोकन किया और यहां चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा सूचना केन्द्र के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी से मुलाकत कर सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय तथा सूचना केन्द्र द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सूचना केन्द्र के भवन, पुस्तकालय, वाचनालय, कलादीर्घा को देखा और बताया कि साहित्य, सांस्कृतिक, शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसी सुविधाएं सभी जगह होना आवश्यक है।
पत्रकारों के दल ने अकबर फोर्ट एवं म्यूजियम का निरीक्षण किया। क्यूरेटर आजम हुसैन ने अजमेर के इतिहास तथा पुरातत्व गतिविधियों व जानकारियों के बारे में बताया उन्होंने संग्रहालय का भी अवलोकन किया। पत्रकारों के दल ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर व नये रंगजी के मंदिर के दर्शन किये मंदिर व्यवस्थापक सत्यनारायण नामावत ने उनका स्वागत कराया। पुष्कर तहसीलदार ने उनकी अगवानी की। अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की। खादिम श्री मुकद्दस मोईनी ने उन्हें जियारत कराई और दस्तारबंदी की। जयपुर के सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री रूपसिंह कविया पत्रकार दल का नेतृत्व कर रहे थे।