सिंघल 8-9 आठवें राष्ट्रीय गुणवत्ता कान्क्लेव में भाग लेंगे

केशवराम सिंघल
केशवराम सिंघल

अजमेर/ अजमेर के निवासी केशव राम सिंघल 8 – 9 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित आठवें राष्ट्रीय गुणवत्ता कान्क्लेव में भाग लेंगे. इस सन्दर्भ में क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया से उनके
नामांकन की पुष्टि का ईमेल केशव राम सिंघल को प्राप्त हुआ है. यह उल्लेखनीय है कि केशव राम सिंघल गुणवत्ता प्रबंधन जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं. गुणवत्ता प्रबंधन जागरूकता पर केशव राम सिंघल का ब्लॉग दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जिसे एक सौ चालीस से अधिक देशों में पढ़ा जाता है तथा एक लाख से अधिक बार इस ब्लॉग को देखा जा चुका है.
गुणवत्ता प्रबंधन जागरूकता पर केशव राम सिंघल के ब्लॉग –
http://www.facebook.com/l/KAQEzYAhKAQFsG8pTlMelYogC-IhmRjooe-acpldke5cQxw/iso9001-2008awareness.blogspot.in

http://www.facebook.com/l/EAQGnL6jjAQF_wTH7d_J3e7OBlRRJxqFVBUNvTVDuRVz81w/iso9001awareness.blogspot.in

error: Content is protected !!