जमात उद दावा ले रहा है इंटरनेट का सहारा

पाकिस्तान का आतंकी संगठन जमात उद दावा ने धन एकत्र करने और दुष्प्रचार फैलाने के लिए इंटरनेट एवं सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। वर्ष 2008 में मुंबई हमले के बाद जमात की वेबसाइट और उसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया था। अब यह संगठन ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय हो गया है। जमात को लश्कर-ए-ताइबा का मुखौटा संगठन कहा जाता है। इसका सरगना कुख्यात आतंकी हाफिज सईद है।

बीती 26 जुलाई को अपने ट्विटर एकाउंट और फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए संदेश में जमात ने अपने लिए अनुदान की अपील की थी। संदेश में संगठन ने कहा, ‘आप दान के लिए हमें संपर्क कर सकते है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे प्रतिनिधि आप तक जकात और फितरा लेने के लिए पहुंचें।’

गौरतलब है जमात उद दावा चंदा में एकत्र धन का इस्तेमाल खास करके भारत में हमलों के लिए करता रहा है। इसलामाबाद, लाहौर और पाकिस्तान के दूसरे शहरों से खबरें हैं कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही जमात उद दावा ने धन एकत्र करने का काम तेज कर दिया है।

 

error: Content is protected !!