अमेरिका का 224 साल पुराना जनरल स्टोर बंद

जार्ज वाशिंगटन के राष्ट्रपति बनने से एक साल पहले खुला अमेरिका का सबसे पुराना जनरल स्टोर लोगों को 224 सालों तक सेवा देने के बाद बंद हो गया। ग्रे नामक व्यक्ति ने 1788 में रोड द्वीप में एडमविले के छोटे से गांव में यह स्टोर खोला था। यहां पेनी कैंडी, सिगार से लेकर परचून का हर सामान बिकता था। यहां पुरानी चीजों का अनोखा संग्रह भी था। 1879 में इस स्टोर को वैट परिवार ने खरीद लिया था।

‘हेराल्ड न्यूज डॉट कॉम’ की खबरों के अनुसार, रविवार की सुबह स्टोर बंद होने के आखिरी दिन उसे अलविदा कहने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। पिछले महीने ग्रैटन वेट की मौत के बाद उनके 21 वर्षीय बेटे जॉन वेट के जिम्मे यह स्टोर आ गया था, पर वह अपने इस पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाना नहीं चाहते थे और इसीलिए उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया।

पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे जॉन ने बताया कि वह और उनके पिता इसको लेकर पिछले कई सालों से विचार विमर्श कर रहे थे। जॉन ने बताया कि उनके पिता को पता था कि उनकी स्टोर चलाने में दिलचस्पी नहीं है। वह खुद भी आने वाले कुछ सालों में इसे बंद करने की सोच रहे थे। मालूम हो कि 2007 में अमेरिकी सीनेटर जैक रीड और तत्कालिन गर्वनर डोनाल्ड करसिरि ने ग्रे के जनरल स्टोर को देश का सबसे पुराना जनरल स्टोर घोषित किया था।

 

error: Content is protected !!