पायलट ने भगवान झूलेलाल पर डाक टिकट जारी किया

CARPORETER MANTRI SACHIN PAYLOT 01CARPORETER MANTRI SACHIN PAYLOT 02अजमेर। केन्द्रीय कॉरपोरेट मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आराध्य देव भगवान झूलेलाल ने सबके साथ मिलकर चलना सिखाया है और ये उनके संस्कार रहे हंै। सरकार जन-जन की आकाक्षाएं समझती है और उन्हें पूरा कर रही है।
पायलट वैशाली नगर में पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट और अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति के तत्वावधान आयोजित भगवान झूलेलाल के डाक टिकट विमोचन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंधी इतिहास है, संस्कार है। अपनी मेहनतकश खुशमिजाज प्रकृति से देश के विकास को नई धारा दी है और वजूद बनाए रखकर देश भक्ति का परिचय भी दिया है।
केन्द्रीय कॉरपोरेट मंत्री ने कहा कि सरकार की यह सोच है कि ऐसे क्या-क्या काम जनहित में किये जा सकते हं,ै जिससे कि जन-जन की आकाक्षाएं पूरी हों और देश विकास के पथ पर विश्व में आगे बढ़ता रहे।
पायलट ने भारत को इक्कीसवीं शताब्दी की चुनौतियों को स्वीकार कर विश्व में अपना गौरव स्थापित करने के लिए जन-जन से सहयोग की अपेक्षा का आव्हान भी किया । उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल पर डाक टिकट जारी करने में उनका मन व श्रद्घा थी जिसका परिणाम आज उन्हें अपरिमित खुशी के रूप मेें मिला है ।
शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीफ अख्तर इंसाफ ने अजमेर जिले को आई.टी. शिक्षा एवं रेल और हवाई सेवाओं की दृष्टि से दृढ संकल्पित होकर कार्य करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूज्य झूलेलाल साहिब के नाम से टे्रन चलाने का अनुरोध भी किया ।
नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया ने अजमेर में गंगा जमुनी परम्परा और संास्कारिक मान्यताए स्थापित करने में सिंधी समाज के योगदान की तारीफ की और उन्हें देश का गौरव बताया।
नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और श्री पालयट से महाराजा दाहरसेन पर डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया और अजमेर के विकास में पिछड़ापन दूर करने के लिए किये गये कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शहाणी ने कहा कि आज हम सब के लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि बहुत समय से हमें जिस पल का इंतजार था, वह सुनहरा पल हमें आज उपलब्ध करवाया है। पायलट साहब ने कि आज हम अपने ईष्ट देव वरुण अवतार श्री झूलेलाल जी के डाकटिकट के विमोचन का कार्यक्रम करके सभी के बीच भाईचारे का संदेश पहुंचा सके हैं। आज का यह दिन न केवल पूरी दुनिया के सिंधी समाज के भाइयों के लिए अपितु अजमेर वासियों के लिए भी गौरवपूर्ण है कि अजमेर की इस पवित्र धार्मिक नगरी में पायलट साहब अपने कर कमलों से डाक टिकट को आपके समक्ष विमोचित करने जा रहे हैं। इसके लिए मैं पूरे सिंधी समाज की ओर से पंचायत का अध्यक्ष होने के नाते हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।
साथ ही सचिन पायलट जी से निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसा ही प्रयास राष्ट्ररक्षा में बलिदान हुए सिंधुपति महाराजा दाहरसेन, जिनका एक मात्र स्मारक अजमेर में बना हुआ है, उन पर भी शीघ्र ही डाकटिकट जारी करवाने के लिए करेंगे। आज के इस भव्य कार्यक्रम में हमें निश्चित रूप से हरिशेवाधाम के महंतश्री स्वामी हंसराम जी महाराज अपना आशीर्वचन देने पधारते, मगर हमारे राष्ट्रीय संत स्वामी बलराम साहब का अचानक देवलोकगमन हो जाने के कारण वे आज उल्लासनगर में हैं।

विधायक वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भेदल ने सिंन्धु दर्शन के लिए अनुदान देने, सिंधी समाज के लिए सामुदायिक भवन बनवाने और चेटीचंड महोत्सव का अवकाश केन्द्रीय स्तर पर घोषित करने का आग्रह किया। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्री ओ.एस.बीरवाल ने केन्द्रीय कॉरपोरेट मंत्री द्वारा डाक विभाग की सेवाओं के उन्न्यन के लिए किए गये कार्यो के लिए विस्तार से बताया और अजमेर में डाक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रस्ताव की स्वीकृति को डाक सेवा में नयापन लाने की सौगात कहा।
समारोह में सचिन पायलट ने भगवान झूलेलाल पर पांच रूपये मूल्य के डाक टिकट का विमोचन किया तथा सी.डी. व कलेन्डर का लोकार्पण किया।
पायलट का भव्य अभिनंन्दन
केन्द्रीय मंत्री का पूज्य लाल साहब मन्दिर सेवा ट्रस्ट और अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति के पदाधिकारियों तथा विभिन्न सिंधी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा विशाल मालाओं से भव्य अभिनन्दन किया गया। पायलट ने झूलेलाल के वंशज सूर्यवंशी ठाकुर सांई ओमलाल से आशीर्वाद लिया और उनका सम्मान किया। समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, ललित भाटी, एम.एस. रलावता सहित काफी संख्या सिंधी समाज के नागरिक मौजूद थे। अन्त में जयप्रकाश पारवानी ने आभार व्यक्त किया, संचालन डॉ कमला गोकुलानी ने किया।
इस मौके पर पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने सभी का स्वागत किया। महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवानी ने पायलट का साफा पहना कर अभिनंदन किया। महासमिति उपाध्यक्ष महेन्द्र तीर्थाणी व अजयनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष भगवान कलवानी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संत कंवरराम मंडल के जमनादास गुरनाणी, जयकिशन लख्याणी व लालचंद बूलचंदाणी, सिंधु संगम संस्था के संरक्षक हरीश हिंगोरानी, अध्यक्ष दयाल प्रियाणी, महासचिव भीष्म मोदियाणी, सचिव रमेश टिलवाणी, कमल लालवाणी, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर, अजमेर के अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा व सचिव नरेश रावलाणी, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी. डी. वृंदाणी व सचिव प्रकाश जेठरा, दौलतराम पमनाणी, विजय शहाणी, जीव सेवा समिति, अजमेर के सचिव जगदीश वच्छाणी, अजयनगर सिन्धी समाज, अजमेर के अध्यक्ष भगवान कलवाणी, सचिव लक्ष्मण रूपाणी व प्रचार सचिव उत्तम गुरबक्षाणी, पार्वती संस्कार कॉलोनी, अजयनगर, अजमेर के अध्यक्ष नारायण दास हरवाणी, संरक्षक, क्लॉक टॉवर व्यापारिक संघ मोती जेठाणी, दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिएशन, अजमेर के अध्यक्ष जोधा टेकचंदानी, सचिव दौलत लौंगाणी व संगठन सचिव दिलीप श्यामनाणी, डिग्गी प्लाजा व्यापारिक संगठन के संरक्षक चरणजीत सिंह, अध्यक्ष दिलीप बूलचंदाणी, सचिव महेन्द्र गुजराती, उपाध्यक्ष रमेश चेलाणी व पारस लौंगाणी, पार्षद रश्मि हिंगोराणी, मनोतीत पार्षद सुनील मोतियानी, गिदवाणी मार्केट, प्लाजा रोड, अजमेर के शांतिलाल व विजय नानकाणी, महेश तेजवाणी, ट्रस्टी, डॉक्टर कन्हैयालाल चेरिटेबल ट्रस्ट, सांई बाबा मंदिर, अजयनगर, अजमेर, पूज्य सिन्धी पंचायत, आदर्शनगर, अजमेर के गुरबक्श मीराणी, जगदीश अभिचंदानी व लाल नाथाणी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!