द्रमुक के समर्थन वापसी से सदमे में शेयर बाजार

sensex-down-107-points-on-early-tradeमुंबई। द्रमुक के केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 107 अंक तक गिर गया। हालांकि बाद में संभलते हुए सेंसेक्स 19,000 के ऊपर आ गया। फिर सेंसेक्स 58 अंकों की गिरावट के साथ 18,950 पर आ गया।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स बुधवार को 0.56 फीसद यानि 107.22 अंक गिरकर 18,900.88 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले तीन सत्रों में 562.34 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स मंगलवार को द्रमुक की केंद्र सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा के बाद 285.10 अंक गिरकर 19,008.10 पर बंद हुआ था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.58 फीसद यानि 33.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,712.80 पर पहुंच गया। निफ्टी भी मंगलवार को 89.30 अंक गिरकर 5,745.25 पर बंद हुआ था।

बिकवाली के चलते कंज्यूमर डूरबल, कैपिटल गुड्स, ऑटो, बैंक, गैस और तेल क्षेत्र के शेयरों में गिरावट जारी है।

ब्रोकरों के अनुसार द्रमुक द्वारा केंद्र सरकार से समर्थन वापसी का बाजार पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!