हवाई अड्डे पर सीबीआई का छापा

CBI  01जयपुर । सीबीआई ने मंगलवार को जयपुर हवाई अड्डे पर छापा मारकर कस्टम ड्यूटी में गड़बड़ी पकड़ी है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने शाम को छापा मारकर जवाहरात व्यापारियों और हवाई अड्डा कर्मचारियों की मिलीभगत से कस्टम ड्यूटी में गड़बड़ी का मामला पकड़ा है। टीम ने कई दस्तावेज जप्त कर हवाई अड्डे के एक इलाके को सीज कर दिया है। जांच का काम अभी बुधवार तक चलने की उम्मीद है। हवाई अड्डे के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

error: Content is protected !!