अभाविप ने किया बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन

madhyamik shiksha board 02 अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर टायर जलाकर भ्रष्टाचारी अधिकारीयों के विरोध में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री चन्द्रभान गुर्जर ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निवर्तमान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग के कार्यकाल में 3 वर्षाें के दौरान जो गडबडियां, घोटाले हुए उसमें सिर्फ वित्तीय सलाहकार नरेन्द्र तंवर के विरूद्ध ही कार्यवाही हुई है, जबकि पूर्व बोर्ड अध्यक्ष सुभाष गर्ग के खिलाफ भी विभाग निष्पक्ष जांच करे तो ओर भी बडे खुलासे होने से इनकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस सरकार के राज में लगातार बडे-बडे विभागों मंे भ्रष्टाचार के बडे-बडे खुलासे हो रहे हैं, जबकि इनमें लिप्त छोटी-छोटी मछलियां ही हाथ आ रही है और बडे-बडे मगरमच्छ बेखौफ घुम रहे हैं। एबीवीपी ने पिछले 3 साल में बोर्ड द्वारा कराई गई परिक्षाओं और अन्धाधुंध निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी।
madhyamik shiksha board 01वहीं जब वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पीसी वर्मा से मामले की जानकारी ली तो उनका कहना था कि बोर्ड में पूर्व में किये गये किसी भी घपले की जानकारी हालांकि उन्हें नहीं है लेकिन वे और उनका स्टाफ इस प्रकरण में एसीबी को पुरा सहयोग दे रहा है। एसीबी के अधिकारी जिस तरह की भी जानकारियां चाह रहे हैं उन्हंे दी जा रही हैं।

error: Content is protected !!