नौगाव मे पशुओ से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा

chatarpur-logoथाना प्रभारी थाना नौगाव एवं थाने के बल को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर धर्मपुरा चौराहा नौगाव पर चल रही वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस ने पशुओ से भरा ट्रक पकड़ा। जिसमे 08 छोटे-बडे मवेशियो सहित ट्रक पकड़कर आरोपी गिरफ्तार किये गये। जिस पर पशुक्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ, ज) एवं कृषि परीरक्षण अधिनियम की धारा 9/13 के तहत कार्यवाही कर पशुओ को मुक्त किया गया।

थाना बमीठा मे हरे गांजे की खेती करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त मे
थाना प्रभारी थाना बमीठा एवं थाने के बल को मुखबिर की सूचना के आधार पर कि आरोपी पंचू पिता परमा रैकवार उम्र 57 वर्ष निवासी बसारी अपने खेत जो प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र बसारी के ठीक पीछे है, चना एवं गेहू की फसल मे भारी मात्रा मे गांजा लगाये है एवं उसको निकालने का प्रयास करता है। थाना प्रभारी थाना बमीठा एवं थाने के स्टाप सहित आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी के खेत की तलाशी की गयी जिसमे करीब एक एकड क्षेत्रफल के खेत मे गेहू और चना के साथ गांजा बोये था। जिसके पेड़ करीब 3-4 फुट के एवं पेड़ो मे फूल फल और कलिया आ चुकी थी। पुलिस ने मौके पर हरा गांजे के पेड करीब 154 कि0ग्रा0 जप्त किये गये जिसकी बाजार मे कीमत लगभग 05 लाख रूपये है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे रखकर अगली कार्यवाही की जा रही है।

 थाना अलीपुरा मे लूट के आरोपी गिरफ्तार

थाना अलीपुरा मे हुयी लूट जिस पर थाने मे अपराध की कायमी की गयी। जिसमे थाना प्रभारी थाना अलीपुरा एवं थाने के स्टाप को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट के चार आरोपी अजय सिंह बुन्देला पिता पदम सिंह बुन्देला उम्र 27 वर्ष निवासी बमनौरा अजनर महोबा उ0प्र0 , हरीशचन्द्र पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी रजपुरा अजनर महोबा , जुझार सिंह पिता पदम सिंह बुन्देला उम्र 23 वर्ष निवासी बमनौरा अजनर महोबा , जसवंत उर्फ जसवेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी कलानी गढीमलहरा को गिरफ्तार कर लिया गया। निम्न गिरफ्तार आरोपियो से 6 हजार नगद एक मोटर साईकिल व एक मोबाईल जप्त किया गया ।

 

 

error: Content is protected !!