नला बाजार के व्यापारी खेलेंगे फूलों से होली

holiअजमेर। नला बाजार व्यापारिक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को ख्वाजा साहब की दरगाह से नला बाजार चूनपचान गली तक फूलों की होली खेली जाएगी। इस संबंध में रविवार को अध्यक्ष दिनेष अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फैसले लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि ष्षाम 6 बजे दरगाह के निजाम गेट से चूनपचान गली तक फूलों की होली खेली जाएगी। इसके लिए करीब साढे पांच सौ किलो फूल काम में लिए जाएंगे। कार्यक्रम में रंग और गुलाल का उपयोग नहीं होगा। व्यापारियों को करीब डेढ सौ किलो ठंडाई वितरित की जाएगी। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सचिव नरेष पाटनी, उपाध्यक्ष सुदर्षन जैन, भगवानदास, राजूभाई, विषनु तापडिया, अनिल अग्रवाल समेत अन्य लोगों को दी गई है।
-सुदर्षन जैन, गोधा गवाडी, नला बाजार, अजमेर
9829270950

error: Content is protected !!