गहलोत ने शहरी बी.पी.एल. आवास योजना में चैक दिये

CM3CM2CM1अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्य रात्रि पुष्कर में आयोजित एक कार्यक्रम में 20 गरीब व्यक्तियों को मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के तहत 20-20 हजार रूपये के चैक वितरित किये। मुख्यमंत्री ने चैक वितरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा में राजस्थान देश का सिरमौर है और गरीब परिवारों को हर प्रकार के साधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने में राजस्थान अपने मकसद में सफल हो रहा है।
गहलोत ने कहा कि उनकी भावना के अनुरूप पूरे देश में राईट टू शैल्टर का कानून बनने को अग्रसर है।
गहलोत ने चैक वितरित करते हुए गरीब परिवार की महिलाओं से बातचीत भी की जिसमें पुष्कर निवासी 65 वर्षीय शीला बाई, बैवा श्यामलाल ने बताया कि उसके घर में कोई नहीं हैं, ऊपर आकाश है नीचे धरती है और सहारा सरकार ने दिया है। यह कहते हुए उसकी आंखे रूंध आर्इं । मुख्यमंत्री ने बड़े प्रेम से ढ़ांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत से यह भी कहा कि राजस्थान वित्तीय प्रबन्धन में श्रेष्ठ रहा है और इसकी प्रंशसा स्वयं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने की है। इसके अतिरिक्त 13 वें वित्त आयोग ने भी राज्य के वित्तीय प्रबन्धन को सराहा है।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री व पुष्कर की विधायक श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू मेघवाल, विधायक श्री नाथूराम सिनोदिया तथा श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के चैक वितरित किये। इस मौके पर नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री नरेन शाहनी भगत व नागौर के विधायक भी मौजूद थे। रात्रि लगभग 12 बजे पुष्कर पयर्टक ग्राम पहुंचने पर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने मुख्यमंत्री को सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
गहलोत से मिलने और उन्हें सुनने के लिए देर रात तक सैकड़ो की संख्या में नागरिक समारोह स्थल पर मौजूद रहे।
इससे पूर्व श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक बी.एल. सिंगारिया, पूर्व जिलाप्रमुख रामस्वरूप चौधरी, पूर्व प्रधान कान्हाराम, आनन्द मोहन शर्मा एवं इंसाफ अली ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला कलक्टर वैभव गालरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलक्टर जुल्फिकार बेग मिर्जा, गजेन्द्र सिंह राठौड, पीसांगन पंचायत समिति की श्रीमती कमलेश पोखरणा, उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, जी.डी. गंगवाल, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह, आयुक्त बी.एस. चौहान, शैलेन्द्र अग्रवाल, राकेश टंडन सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे। संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा ने किया और मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

error: Content is protected !!