कड़कडडूमा मेट्रो स्टेशन पर युवती व उसके पिता को गोली मारी

metro stationनई दिल्ली। आनंद विहार इलाके के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन की सीढि़यों पर एक युवती व उसके पिता को एक युवक ने गोली मार दी। दोनों को पास स्थित डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि युवती के पति ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना मंगलवार अपरान्ह करीब 12.30 बजे की है। 25 वर्षीय युवती दीप्ति अपने पिता बिशन दास के पास कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन जा रही थी। जैसे ही वह सीढि़यों के पास पहुंची अचानक एक युवक ने युवती व उसके पिता को गोली मार दी। युवक वैगन आर कार से उतरा था। गोली चलते ही अफरा तफरी मच गई। लेकिन इसी बीच युवक मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर सीआइएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवान पहुंचे। खून से लथपथ बाप- बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दीप्ति चिराग दिल्ली की रहने वाली है। उसका अपने पति पवन से विवाद चल रहा है। वह पति से अलग मायके में रह रही है। आनंद विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!