भारत भ्रमण करेगा पाकिस्तानी युवाओं का दल

pak-youth-delegation-visit-india-todayइस्लामाबाद। पाकिस्तान के 50 युवाओं का एक दल मंगलवार से दो हफ्ते की भारत यात्रा पर रहेगा। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। इस यात्रा को इस्लामाबाद क्रिसेंट लाइंस क्लब, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क पाकिस्तान, ए यूथ ऑर्गनाइजेशन व लियो क्लब प्रायोजित कर रहे हैं।

यह दल नई दिल्ली, आगरा, जयपुर, अजमेर व सीकर की यात्रा करेगा।

error: Content is protected !!