एक नजर में बिजनेस न्यूज: पीएसयू का टर्नओवर हुआ 383 अरब डॉलर

domestic-psus-touched-usd-383-billion-turnover-in-fy12-studyबेंगलूर। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) का टर्नओवर वित्त वर्ष 2011-12 में 383 अरब डॉलर हो गया। ग्लोबल सलाहकार फर्म जिन्नॉव के एक अध्ययन के मुताबिक, टर्नओवर में 2009 के मुकाबले 11 फीसद का उछाल आया है। पीएसयू में 14 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। देश की 40 फीसद पीएसयू विनिर्माण क्षेत्र में काम कर रही हैं।

यूएई में धड़ाधड़ बिक रही एलआइसी की पॉलिसी

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में अप्रवासी भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश की गई एलआइसी जीवन आस्था 3 पॉलिसी को जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। फ‌र्स्ट गल्फ बैंक के जरिये पेश की गई इस पॉलिसी की 30 दिनों के अंदर 7.5 करोड़ डॉलर का प्रीमियम जुटाया जा चुका है। बैंक ने कहा कि रोचक तथ्य यह है कि कुल प्रीमियम का 25 फीसद अमीरात, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और मिस्त्र के नागरिकों से आया है। गल्फ बैंक और एलआइसी (इंटरनेशनल) ने साल की शुरुआत में समझौता किया था।

चीन की विकास दर घटी

बीजिंग। चीन की आर्थिक विकास दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 7.7 फीसद पर आ गई है। इससे पिछली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसद थी। सरकार ने पिछले महीने सालाना आर्थिक विकास दर 7.5 फीसद रहने की उम्मीद जताई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, देश की जीडीपी 1.9 खरब डॉलर रही।

सेवा निर्यात नौ फीसद बढ़ा

मुंबई। देश से सेवाओं का निर्यात फरवरी में नौ फीसद बढ़कर 12.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, यह जनवरी 2013 के 13.89 अरब डॉलर के निर्यात से कम है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2012 में भारतीय कंपनियों का सेवा निर्यात 11.22 अरब डॉलर रहा था। निर्यातकों के संगठन फियो के महानिदेशक और सीईओ अजय सहाय ने कहा कि सेवा निर्यात उम्मीदों के मुताबिक नहीं है।

error: Content is protected !!