उर्स मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

bjp alp sankhak morchaअजमेर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष शफी बख्श और प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम फकर के नेतृत्व में मंगलवार को उर्स मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेके पुरोहित को सोंप कर मेले में आने वाले जायरिनों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई। इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक वासूदेव देवनानी सहित अल्पसंख्यक मोर्चे के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरिनों की सुविधा के लिए आनासागर विश्राम स्थली, कायड़ विश्राम स्थली खाली करवाने, रामप्रसाद घाट पर कुण्ड का निर्माण करने सहित अन्य सुविधाओं को मेले से पूर्व सूचारू करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री अबरार अहमद, कोषाध्यक्ष इशरत परवीन, भाजपा मंत्री वनिता जैमन, सलीम अहमद, राजेन्द्र रावत, स्टीफन सेमसन, शैल्डन मार्टिन, हीरालाल जीनगर, सरदार करनेल सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!