अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा आम चुनाव 2013 के प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना तैयार की हैं जिसका मुख्य उद्ेश्य आम जनता की अधिक से अधिक भागीदारी तथा आम चुनाव से पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण को सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार कराना हैं।
जिले की कार्य योजना में अप्रेल से आगामी नवम्बर माह तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण व प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा तैयार की गई है।
जिला स्तरीय प्रथम कार्य योजना अनुसार 24 अप्रेल को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरोल, पुष्कर के रूपनगढ़ व डूमाडा, अजमेर उत्तर के माकड़वाली, नसीराबाद के झडवासा व गोविन्दगढ़, ब्यावर के रूपनगर, मसूदा के श्यामगढ़ व किराप तथा केकड़ी के धूध्ंारी व टांकावास में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से महिलाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने हेतु पात्र महिलाओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित करने तथा रैली निकालने का कार्य किया जाएंगा।
25 अप्रेल को किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, बिजयनगर तथा केकड़ी की सभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा की जाएंगी।
29 अपे्रेल को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुहारू व काढा, पुष्कर के ग्राम कायड़ व रसुलपुरा, अजमेर उत्तर के हाथीखेड़ा, नसीराबाद के बाघसुरी व बधुवाड़ा, ब्यावर के खेड़ाकला, मसूदा के शेरगढ व एकलसिंगा, केकड़ी के घटीयाली व खिरिया ग्राम में शिक्षा विभाग द्वारा प्रभात फेरी व रैलियां निकाली जाएंगी।
30 अप्रेल को किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बरना, पुष्कर के सेदरिया व कोटडी, नसीराबाद के सनोद व तिलाना, ब्यावर के अतीतमन्ड, मसूदा के जालिया द्वितीय व पाडलिया तथा केकड़ी के देवगांव व रामपाली गांव में प्रचार-प्रसार के लिए प्रभात फेरी व रैली निकाली जाएंगी, जो शिक्षा विभाग के माध्यम से होगी।