छतरपुर। सिविल लाईन थाना पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त के समय देरी रोड़ ला कालेज के पास स्थित स्टेट बैंक ए0टी0एम0 बूथ में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा जो अपना मुंह तोलिया से बंद किये था। पुलिस के पहुंचने पर वह ए0टी0एम से भाग गया पुलिस के द्वारा ए0टी0एम0 को चौक किया गया तो वहां पर ए0टी0एम0 में टूट फूट थी। तथा ए0टी0एम0 के अन्दर पुलिस को एक लाल रंग का बैग मिला जिसमें लोहे के औजार थे। सिविल लाईन पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी का पीछा किया गया तो आरोपी मारूती अल्टो कार से भाग गया पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना को करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जिसमें 20.04.2013 विक्की उर्फ समद खान पिता बहीद खान उम्र 30 साल निवासी कुल्हार कालोनी थाना कुल्हार भोपाल तथा सुरेश पिता बालादीन पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कूढ़ थाना नौगांव हाल पेप्टेक सिटी देरी रोड छतरपुर को पकड़ा गया एक अन्य आरोपी रविन्द्र यादव निवासी गोरा तथा वाहन आल्टो कार की तलाश जारी है। आरोपी विक्की खान निवासी भोपाल का काफी शातिर और खतरनाक अपराधी है जिसके उपर भोपाल में भी काफी अपराध पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में पुलिस की सतर्कता एवं कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषण की गयी है ।
sampadak ji aapka prakashan jila ka kam aa aaraha hai..