ज्वेलरी और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर असर डालता है। रेटिंग एजेंसी इकरा ने इन कंपनियों का आउटलुक घटाकर निगेटिव कर दिया है। लुढ़कता सोना ज्वेलरी कंपनियों की सेहत पर ज्यादा असर नहीं डालेगा। गिरती कीमतों से सोने की मांग बढ़ेगी, जिसका फायदा ज्वेलरी कंपनियों को मिलेगा। वैसे इनके मुनाफे में कुछ कमी आ सकती है। हफ्ते की शुरुआत में लगभग सभी ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।
शेयर कीमत कीमत
12 अप्रैल 18 अप्रैल
गोल्ड लोन कंपनियां
मणप्पपुरम गोल्ड 19.30 16.10
मुथूट फाइनेंस 51 119
ज्वेलरी कंपनियां
टाइटन 250 259
गीतांजलि 606 604
थंगामाइल 210 191
टीबीजेड 215 220
पीसी ज्वेलर्स 108 101
तारा ज्वेलर्स 170 166
(अपनी राय, सुझाव और प्रतिक्रियाएं बोनसऐटदरेटएनडीएडॉटजागरणडॉटकॉम पर भेज सकते हैं।)