बीजेपी का मार्च, पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग, 3 मेट्रो स्टेशन बंद

delhi-metro-closes-नई दिल्ली। गुड़िया रेप कांड से एक बार फिर देश की राजधानी में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सरकार को एक बार फिर से पिछले वर्ष 16 दिसंबर के बाद हुए प्रदर्शनों की तरह ही आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा सुरक्षा का हवाला देते हुए एहतियातन दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए हैं।

बच्ची से गैंगरेप के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में संसद तक मार्च किया। वहीं पुलिस ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी दिल्ली पुलिस कमिश्नर की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भी बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और विद्यार्थियों ने एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने यहां पर लगी बेरीकेटिंग को तोड़कर अंदर जाने की भी कोशिश की। प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय, रेसकोर्स रोड और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों को सुबह सवा दस बजे से अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी और यात्री न तो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे और न ही बाहर जा सकेंगे। गुड़िया रेप कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने से रोकने के लिए रेसकोर्स स्टेशन को भी बंद किया गया है। रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन को कल शाम पौने सात भी बंद किया गया था।

error: Content is protected !!