
अजमेर। गृह राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने अजमेर में आयोजित हो ने वाले 801 वंे सालाना उर्स व्यवस्था संबंधी बैठक लेने के बाद दरगाह व कायड़ विश्राम स्थली की व्यवस्थाओं को देखा और यहां जायरीनों के लिए किये जाने वाले इंतजामों का निरीक्षण किया।
बेनीवाल दोपहर दरगाह पहुंचे और उन्होंने जियारत कर ख्वाजा साहब की मजार पर अपनी अकीदत के फूल पेश किये।
उन्होंने शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह, संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अनिल पालीवाल व जर्नादन शर्मा, जिला कलक्टर वैभव गालरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ उर्स के दौरान दरगाह में किये जाने वाले इंतजामों को देखा तथा अंजुमन कमेटी के दफ््तर में बैठकर विभिन्न पदाधिकारियों से चर्चा की। बेनीवाल की यहां दस्तारबंदी की गई व तर्बरूक भेंट किया। दरगाह कमेटी की ओर से भी उनका स्वागत किया गया।
गृह राज्यमंत्री बेनीवाल, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ तथा विभिन्न अधिकारियों के साथ कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे और उन्होंने यहां बाहर से आने वाले जायरीन के लिए किये जाने वाले इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने पैदल चलकर यहां बनाई गई डोरमेट्री का निरीक्षण किया तथा नगर सुधार न्यास तथा दरगाह कमेटी के अधिकारियों से चर्चा की।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने उर्स के दौरान यहां किये जाने वाले इंतजामों के बारे में विस्तार से बताया और जायरीन के लिए पीने के लिए पानी और नहाने आदि के इंतजाम की व्यवस्थाओं को दिखाया।
शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने भी इस विश्राम स्थली पर किये जाने वाले इंतजामों के बारे में सुझाव दिये।