अजमेर। कुछ दिन चैन स्नेचर्स से निजात पाने के बाद जैसे ही उर्स मेला नज़दीक आने को है लूटेरे फिर सक्रिय हो गये है। गुरूवार का दिन चैन लूटेरो के नाम ही रहा। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजीव पचार एक घटना की तहकीकात करने पहुंचते इससे पहले ही दूसरी लूट की घटना की खबर आ जाती। इस तरह से लगातार तीन महिलायें चैन लूटेरो का शिकार बनी। जिसमंे दो वारदाते क्रिश्चयंगज थाना अंतर्गत घटित हुई जबकि एक सिविल लाइन थाना अतंर्गत घटी। तीनो ही मामलो में कुल मिलाकर 10 तोला सोने की चैन लूटी गयी। जिनकी आज की कीमत 3 लाख रू आंकी जा रही है।
पहली घटना गुरूवार सुबह साढे आठ बजे सिविल लाइन थाना अतर्गत हुई जब जेएलएन नर्सिंग स्टाफ छोटे लाल की पत्नी शारदा देवी अनुपम नगर भोपो का बाड़ा में घर के बाहर ही केले खरीद रहीं थीं। तभी काली पल्सर बाईक पर आये दो लूटेरो ने उनके गले से तीन तोला वजनी सोने की चैन तोड ली और फरार हो गये।
दूसरी घटना 9 से 9.30 के बीच क्रिश्चयनगंज थाना अतंर्गत हुई जिसमें 78 साल की मुन्नी देवी खंडेलवाल घर के सामने जनरल स्टोर पर कुरकुरे खरीदने जा रही थीं। तभी काली पल्सर पर आये दोनो युवको ने गले पर झपट्टा मार कर सोने की चैन तोड ली। मुन्नी देवी ने बताया कि 6 मई को उनकी पोती की शादी है, आज लग्न थी। लूटेरे तीन तोले का पैंडल और तीन तोले की सोने की चैन लूट कर ले गये। इस वारदात से उनके गले पर भी चोट आयी कुछ युवको ने लूटेरा का पीछा भी किया लेकिन वो आंखो से ओझल हो गये।
तीसरी घटना क्रिश्यनगंज थाने के आनासागर लिंक रोड की है। जहां रहने वाली 75 साल की कैलाश देवी लूट का शिकार हुई। बाईक सवार लूटेरे उनके गले से 1 तोला सोने की चैन लूट कर ले गये। कैलाश देवी रोजाना की तरह अपने घर से पास ही स्थित डेयरी पर दूध लेने जा रही थी। कैलाश देवी टेबल टेनिस संघ के शिवदत्त पाराशर की माता जी है। पाराशर ने आरोप लगाया कि पुलिस की तो जैसे लूट के बाद लोटरी लग गयी। नाकेबंदी के नाम पर गुरूवार को पूरे शहर में पुलिस ने जमकर वसूली की। लूटेरे तेा पकड में नही आये लेकिन आम नागरिक चैकिंग के नाम पर जरूर हैरान परेशान होता रहा।