कर्नाटक एसएसएलसी के रिजल्ट की घोषणा

karnataka-sslc-results-declaredकर्नाटक। कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड की ओर से कर्नाटक एसएसएलसी 2013 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो गई है। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केएसईईबी डॉट कर डॉट एनआईसी डॉट इन की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकेंगे। कुल 8,49,599 बच्चों ने ये एग्जाम दिया था। इसके साथ ही कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी बोर्ड के पीयूसी की दूसरी परीक्षा के रिजल्ट आज शाम तक आ जाएंगे। बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषणा के बाद ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इसे डाला जाएगा। पहले ये रिजल्ट 3 मई को आने वाले थे लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वजह से तारीख पीछे करके छह मई कर दी गई।

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

साल 2013 के कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी इक्जामिनेशन के लिए 6.5 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 2.93 लाख लड़कियों ने इक्जाम दिया था जबकि 3.19 लाख लड़के इक्जाम के लिए बैठे थे। आर्ट्स और साइंस मिलाकर कुल 1.78 लाख बच्चें और कॉमर्स क्षेत्र के 1.81 लाख बच्चों ने इक्जाम दिया था। मार्च में ये परीक्षा हुई थी।

error: Content is protected !!