शाहपुरा। स्थानीय प्रसिबा राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में बीए, बीकाम, बीएससी(जीव विज्ञान) पार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 6 अगस्त तक लिए जाएंगे व इनका शुल्क 7 अगस्त तक जमा किया जाएगा। प्राचार्य डा. मीरा चन्द्रावत ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में पूर्व में आवेदन जमा कराने वाले डिफाल्टर आवेदकों को पहले प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमए उत्तर्रार्द्ध संस्कृत, भूगोल, एमएससी उत्तर्रार्द्ध रसायन विज्ञान, बीए/बीकाम/बीएससी पार्ट द्वितीय व तृतीय के लिए प्रवेश शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 6 अगस्त ही है।
-रमेश पेसवानी