कर्नाटक: कांग्रेस की जीत, अब सवाल-कौन बनेगा सीएम?

karnataka elections 2013, results, bharatiya janata party, congress, BJPबेंगलूर। लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में सत्ताधारी बीजेपी को करारा झटका देते हुए कांग्रेस ने बाजी अपने नाम कर ली है। अब तक सभी 223 सीटों से रुझान प्राप्त हो गए हैं जिसमें कांग्रेस 121, बीजेपी 39, जेडीएस 38, केजेपी 8 एवं अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अंतिम चुनाव परिणाम इससे मिलता-जुलता रहने की संभावना है।

कर्नाटक चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

राज्य में पहली बार सपा ने अपना खाता खोला है। चन्नापटना में सपा उम्मीदवार सीपी योगेश्वर ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी की पत्नी अनीता स्वामी को हराया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चौतरफा घिरी पार्टी के लिए बड़ी राहत की बात होगी।

पेरियापटना विधानसभा सीट पर, बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव 28 मई तक के लिए टाल दिया गया है। 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है। पांच मई को हुए मतदान में राज्य के करीब 4.35 करोड़ मतदाताओं में 70.23 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

2008 में दक्षिण भारत में पहली बार कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी थी। लेकिन आपसी खींचतान और येदियुरप्पा के पार्टी छोड़ने के कारण उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

पिछले विधानसभा चुनाव में 224 सीटों के लिए हुए मतदान में बीजेपी को 110 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 80 सीटें और जेडीएस को 28 सीटें मिली थीं। वर्ष 2008 में कुल 64.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

इस बीच, राज्य में कांग्रेस की जीत के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है। पार्टी सूत्र बता रहे हैं विपक्ष के नेता सिद्धारमैया रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही जी परमेश्वरन एवं डी शिवकुमार के नामों की भी चर्चा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि विधायक ही अपना नेता चुनेंगे, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि पार्टी ऊपर से कोई मुख्यमंत्री नहीं थोपेगी।

उधर, कर्नाटक में हार के मद्देनजर भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो चुका है। पार्टी ने शाम 4:30 बजे संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे। पार्टी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने हार कबूल करते हुए माना कि पार्टी को येदियुरप्पा की वजह से नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर्नाटक में जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बीजेपी की विचारधारा की हार है। जनता ने उसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लगातार हमले के बावजूद हम जीते, इसके लिए कार्यकर्ताओं को बधाई।

error: Content is protected !!