अजमेर। मंगलवार को आनासागर झील से मिली मृत मजदुर महिला के हत्यारों तक पुलिस 24 घंटे में पहुंच गई और जिला पुलिस कप्तान गौरव श्रीवास्तव ने इस हत्याकाण्ड से पर्दा हटाते हुए पुष्कर रोड पर मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले आरोपी आनन्द और पुष्कर रोड महावीर कॉलोनी में घर में नौकर का काम कर रहे शिवा को मृतका प्रेमबाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मृतका प्रेमबाई को जिस तरह से हत्या करने बाद बोरे में बन्द कर झील मंे फेंका गया उस बोरे की सिलाई और मृतका और आरोपीयांे के मोबाईल की सीडीआर ने पुलिस को कुछ ही घंटों में हत्यारों तक पहुंचाने में मदद की। इस हत्याकाण्ड को खोलने मंे गंज थाना प्रभारी चेतना भाटी, दरगाह थाना प्रभारी हनुवन्त सिंह भाटी, दरगाह सीओ अनिल सिंह, सीओ साउथ राकेश काच्छवाल का सराहनीय सहयोग रहा। एसपी गौरव श्रीवास्तव ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया।