अजमेर। 801वें सालाना उर्स की औपचारिक शुरूआत में भले ही दो दिन बाकी हों लेकिन दरगाह के आस-पास के बाजारो में दुकानदारों ने बाजार सजाकर ज़ायरिनो की आमद का इंतजार शुरू कर दिया है। बाजार सजने लगे हैं, दुकानदारो को उम्मीद है कि रज़ब का चांद नज़र आते ही 11 या 12 मई से उर्स भी बदस्तूर शुरू हो जायेगा। कुछ दुकानदारों ने बताया कि हालांकि ख़्वाजा साहब के करम से 12 महीने ही रोज़गार मिलता है लेकिन एक उर्स में आने वाले ज़ायरिनों की आमद से पूरे साल के वारे न्यारे हो जाते है। ख़्वाजा बाबा बडे़ ग़रीब नवाज़ है।