अजमेर। अजमेर रेल्वे स्टेशन के जीआरपी थाने के पास ट्रेक किनारे पडे़ कचरे मंे शनिवार अलसुबह आग लगने से रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं किसी ने फायर ब्रिगेड को जीआरपी थाने के पास बनी रेल्वे कैबिन में आग लगने की सूचना दे दी। सूचना पर फायर ऑफिसर हबीब खान ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना कर दिया। गनीमत रही कि आग कचरे के ढेर में लगी थी और इस दर्मियान ट्रेक से कोई ट्रेन नहीं गुजरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस आगजनी ने इतने बडे रेल्वे स्टेशन पर फायर उपकरणों की पोल भी खोल दी। रेल्वे स्टेशन पर आग बुझाने के कोई साधन नहीं थे कुछ कर्मचारीयों ने बाल्टीयों से पानी डालकर आग को काबु करने का प्रयास किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने कचहरी रोड़ से दुकानों के ऊपर चढ़कर आग को बुझाया। घटनास्थल पर स्टेशन अधीक्षक सुरेशचन्द भारद्वाज और जीआरपी थाना प्रभारी श्रवणदान में मयजाप्ता मौजुद थे।