मालपुरा /निवाई /टोंक। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले तो माथुर आयोग बनाकर उन्हें डराने की कोशिश की। जब इसमें सफल नहीं हुए तो सीबीआई के माध्यम से भाजपा नेताओं को फंसाने में जुट गये। वे भाजपा की एकता को नहीं पचा पाये। इसलिये जिन गुलाबचंद कटारिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकता, उन्हें जेल भेजने का उन्होंने षड़यंत्र रचा। आज कटारिया जी है, कल मैं, परसो और कोई भाजपा नेता। ऐसे एक-एक करके भाजपा नेताओं को जेल भेजकर मुख्यमंत्री फिर सत्ता में आना चाहते हैं। लेकिन उनके ये मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। कटारिया जी निर्दोष है, इसलिये वे बाईज्जत बरी होंगे। क्योंकि हमें न्यायपालिका में विश्वास है। श्रीमती राजे मालपुरा, निवाई, टोंक शहर में आयोजित सभाओं में सुराज संकल्प यात्रा के दौरान बोल रही थी।
भामाशाह योजना क्यों शुरू नहीं की
वसुन्धरा राजे ने कहा कि उनकी सरकार ने 50 लाख महिलाओं के लिए भामाशाह योजना बनाई थी। जिसमें बीपीएल परिवार के लिए 30 हजार रुपये का बीमा भी था। प्रत्येक महिला के खाते में प्रोत्साहन स्वरूप 1500 रुपये जमा होने थे। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही ये योजना रोक दी, जिससे 50 लाख महिलाएं बैंक सुविधा से नहीं जुड़ पाई। भारत की ही नहीं यह योजना पूरी दुनिया में अनूठी थी। आज चुनाव आते देखकर सरकार पैसा रेवड़ियों की तरह बांट रही है। यह सरकार ये योजना ही शुरू कर देती तो कितनी महिलाओं को फायदा होता।
मूक बधिर बालिकाओं की नहीं सीएम को अपनी एसीआर की चिंता थी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में शिशु एवं बाल गृह संस्थान में मूक बधिर बालिकाओं के साथ 10 महीने से यौन शोषण हो रहा है। पीड़ित बालिकाएं अपने संस्थान के माध्यम से सरकार को ऐसे घिनोने कृत्य के बारे में अवगत कराती आई है। 30 अप्रेल को तो मुख्यमंत्री के पास देश की इस बड़ी घटना की जानकारी अधिकृत रूप से पहुंच गई थी। लेकिन राहुल के दौरे की वजह से उन्होंने इस घटना को दबाये रखा। उन्हें डर था कि कहीं राहुल के सामने उनकी खराब एसीआर ज्यादा खराब नहीं हो जाये। उन्हें उन बेजुबान बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने से ज्यादा अपनी एसीआर की चिंता थी।
चन्द्रभान पता तो कर लेते उनके निर्वाचन क्षेत्र का क्या हाल है
वसुन्धरा राजे ने कहा कि चन्द्रभान मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे चुके हैं और वे यहां से चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे पता तो कर लेेते कि उनके विधानसभा क्षेत्र की क्या हालत है। न बिजली, न पानी, न सड़क, न रोजगार। कम से कम अपनी सरकार से मालपुरा का तो भला करवा देते। लेकिन लगता है वे मालपुरा को भ्ल गये। इसीलिये वे यहां की खैर खबर नहीं ले रहे।
किसान खेत में मर रहा है
वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज किसानों को सही समय पर खाद, बीज और बिजली नहीं मिल रही। जो खाद बीज मिल रहा है, वह नकली है। अपना खून पसीना एक करके किसान फसल तैयार करके बाजार में बेचने जाता है तो उसे लागत भी नहीं मिलती। ओला वृष्टि हो जाती है तो उसे सरकार की घोषणा के बावजूद मुआवजा नहीं मिलता। सही भी है ये सरकार घोषणाएं तो करती है पर उन्हें पूरा नहीं करती। ऐसे हालात में राजस्थान का किसान खेत में मर रहा है। आत्महत्याएं कर रहा है, लेकिन उस किसान की इस सरकार को चिंता नहीं है।
आज ही आज रेवड़ियां बांट रहे हो साढे चार साल कहां थे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस सरकार किसी भी सूरत में पुनः सत्ता पाना चाहती है। इसके लिए लोगों में योजनाओं के नाम पर पैसे बांटे जा रहे हैं। मैं तो कहती हूं ये पैसा आपका ही है इसे ले लो। लेकिन वोट सोच समझकर दो। ये सरकार साढे चार साल कहां थी, पैसा बांटना ही था तो पहले दिन से क्यों नहीं बांटा। कांग्रेस साढे चार साल तक तो अपनी जेबे भरने के अलावा कुछ करती नहीं है, जब चुनाव के 6 महीने रहे जाते हैं तो कपट, छलावा करके सत्ता में आने का प्रयास करती है।
लोग जुगाड़ में सफर कर रहे हैं
वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। लोगों के लिए परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। ज्यादातर इलाकों में रोडवेज की बसे तक बंद हो गई है। कई पंचायत मुख्यालयों पर तो आवागमन का कोई साधन नहीं है, इसलिये लोग ’जुगाड़’ में सफर करते हैं।
श्रीमती राजे का भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया, रामचरण बोहरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर, विधायक ओम बिडला, भवानी सिंह राजावत, रणवीर पहलवान, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, विधायक रोहिताश्व शर्मा, विधायक प्रभुलाल सैनी, पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन सहित कई नेताओं ने स्वागत किया।
वसुंधरा राजे ने कल्याण जी महाराज के दर्शन किये
डिग्गी/मालपुरा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के चौथे चरण की शुरूआत डिग्गी स्थित भगवान श्री कल्याण जी महाराज के मंदिर में दर्शन कर की। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर राजस्थान प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना भी की।