नई दिल्ली। नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों पर पत्िनयों की अदला-बदली के सनसनीखेज आरोप लगाने वाली महिला ने मामले की जांच कारवाड़ (कर्नाटक) से दिल्ली स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
महिला ने आरोप लगाया था कि नौसेना के कारवाड़ बेस पर लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात उसके पति ने उसे शराब पीने और अपने सहयोगियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था।
महिला की शिकायत पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। नौसेना इस मामले में बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर चुकी है। महिला के पिता का कहना है कि जांच के सिलसिले में उनके परिवार को 23 मई को कारवाड़ में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
उनके मुताबिक उन्होंने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के अध्यक्ष और नौसेना मुख्यालय से जांच को कारवाड़ से दिल्ली स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। नौसेना सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच पूरी हो चुकी है। कोच्चि में तैनात एक अन्य नौसेना अफसर की पत्नी ने भी इससे मिलते-जुलते आरोप लगाए हैं।